[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा-झुंझुनूं रोड पर हादसा – बहरोड़ से आ रहे श्रद्धालु संघ में महिला सहित तीन घायल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा-झुंझुनूं रोड पर हादसा – बहरोड़ से आ रहे श्रद्धालु संघ में महिला सहित तीन घायल

चिड़ावा-झुंझुनूं रोड पर हादसा – बहरोड़ से आ रहे श्रद्धालु संघ में महिला सहित तीन घायल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

चिड़ावा : चिड़ावा शहर के निकट झुंझुनूं रोड स्थित 11 मुखी बालाजी मंदिर के पास शनिवार को एक गंभीर सड़क दुर्घटना हो गई। बहरोड़ से श्रद्धालुओं का एक संघ ज्वाला मंदिर, बगड़ के दर्शन के लिए जा रहा था। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक मोटरसाइकिल ने संघ में चल रही महिला श्रद्धालु दुर्गा देवी, निवासी बहरोड़, को जोरदार टक्कर मार दी।मोटरसाइकिल पर सवार सालमपुर निवासी राजीव पारीक और राजेश पारीक भी टक्कर के बाद सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने 108 आपात सेवा को सूचित किया। सूचना मिलते ही एंबुलेंस चालक मनेंद्र सिंह और ईएमटी सतीश कुमार मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को त्वरित प्राथमिक चिकित्सा के लिए चिड़ावा के राजकीय उप जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉ. निर्मला चौधरी ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया।

Related Articles