[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू में बनेगी फोर लेन रिंग रोड जल्द मिलेगी वित्तीय स्वीकृति:‌ प्रेस वार्ता कर कहा विधायक हरलाल सहारण ने


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू में बनेगी फोर लेन रिंग रोड जल्द मिलेगी वित्तीय स्वीकृति:‌ प्रेस वार्ता कर कहा विधायक हरलाल सहारण ने

चूरू में बनेगी फोर लेन रिंग रोड जल्द मिलेगी वित्तीय स्वीकृति:‌ प्रेस वार्ता कर कहा विधायक हरलाल सहारण ने

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के निवास पर चूरू विधायक हरलाल सहारण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि चूरू के चहुमुखी विकास के लिए तथा शहर की समस्याओं के निदान के लिए बजट घोषणा के अनुसार सिवरेज प्रोजेक्ट – बजट घोषणा 2025-28 के अमृत 200 के अन्तर्गत चूरू शहर में सिवरेज लाईन, अतिरिक्त एस.टी.पी. निर्माण शोधित पानी का पुर्नउपयोग कार्य का प्रोजेक्ट लागत (रख-रखाव सहित) राशि 89.72 की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा माह जून 2025 में जारी की गई है। इसमें चूरू शहर में सिवरेज से शेष रहे भाग में सिवरेज लाईन डालने तथा अग्रसेन नगर एस.टी.पी. के पास एक अतिरिक्त यूनिट स्थापित करने व सिवरेज परिशोधित पानी के रियूज शामिल है।

साथ ही सहारण ने कहा कि ड्रेनेज सिस्टम के लिए चूरू शहर में बरसात के समय जल भराय की विकट समस्या रहती है, जल भराव की समस्या से निजात पाने के लिए शहर में जल भराव स्थल वार्ड नं. 35. 36. सैनिक बस्ती, डाबला रोड़, जयपुर पुलिया ताजूशाह तकिया सहित अन्य जलभराव स्थल जहां बरसात के समय पानी एकत्रित होता है। बजट घोषणा 2025-26 के अनुसार ड्रेनेज प्रोजेक्ट के अन्तर्गत जल भराव स्थल पर पूर्व से निर्मित डिग्गीयों को हटवाकर उच्च क्षमता के पम्पिग स्टेशन निर्माण व नवीन पाईप लाईन डालने का कार्य करवाने के लिए चूरू नगरपरिषद् के स्तर से विस्तृत डीपीआर तैयार करवाने की कार्यवाही की जा रही है।

ड्रेनेज प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार होते ही इसे राज्य सरकार के स्तर पर इस प्रोजेक्ट को स्वीकृत करवाया जायेगा। इसके पश्चात शहर में जल भराव की समस्या से शहरवासीयों को निजात मिलेगी । साथ ही चूरू में फोरलेन रिंग रोड बनाने हेतु हाल ही में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की जिससे उन्होंने आश्वासन दिया कि कुछ समय में ही इसकी डीपीआर तैयार कर वित्तीय स्वीकृति जारी की जाएगी जिससे चूरू शहर के लिए एक और सौगात मिलेगी भाजपा प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला, भाजपा जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा, नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष विमला गढ़वाल,‌ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। मंडल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत धर्मेंद्र राकसिया ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उपजिला प्रमुख महेंद्र न्यौल जिला उपाध्यक्ष भास्कर शर्मा जिला मीडिया सह संयोजक राजीव शर्मा नीरज कुमार सोशल मीडिया सहसंयोजक सुरेश मिश्रा मोहनलाल गढ़वाल आदि उपस्थित थे।

Related Articles