खेतड़ी उप जिला अस्पताल के नवनिर्मित भवन का सीएमएचओ ने किया निरीक्षण, निर्माण कार्य में कम गुणवत्ता की ईंट लगाने पर जताई नाराजगी
खेतड़ी उप जिला अस्पताल के नवनिर्मित भवन का सीएमएचओ ने किया निरीक्षण, निर्माण कार्य में कम गुणवत्ता की ईंट लगाने पर जताई नाराजगी

खेतड़ी : खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल के नवनिर्मित भवन का शनिवार को सीएमएचओ ने निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल भवन के निर्माण में कम गुणवत्ता वाली ईंट लगाएं जाने पर नाराजगी जताते हुए ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर दोपहर करीब तीन बजे उप जिला अस्पताल में पंहुचे, जहां अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने वार्ड, दवा वितरण केंद्र, जांच लैब, उपस्तिथि पंजिका सहित आदि का निरीक्षण किया गया। वार्ड में जाकर भर्ती मरीजों से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान वर्तमान समय में मौसमी बिमारियों से मरीजों की बढ़ोतरी के अंदेशों को लेकर अलग से बनाए गए वार्ड, डीडीसी व दवा स्टोर में दवाइयां के स्टॉक पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से नीमकाथाना खेतड़ी स्टेट हाईवे 13 पर 48 करोड़ रुपए की लागत से उप जिला अस्पताल भवन का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।
निर्माण कार्य में जांच करने पर कम गुणवत्ता की ईंट का उपयोग होना पाया गया है, जिसको लेकर संबंधित ठेकेदार को नोटिस देकर बेहतर निर्माण कार्य करवाया जाएगा। इस दौरान सीएमएचओ ने उप जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के बारे में जानकारी लेकर आमजन को ज्यादा लाभ देने के निर्देश दिए। इस मौके पर पीएमओ डॉ अक्षय कुमार शर्मा, डॉ अनिल जांगिड़, विजयपाल सैनी, सहीराम वर्मा, ओमप्रकाश, कैलाश चंद, मुन्ना लाल मुककड सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।