भागवत कथा में चेन स्नेचिंग करने वाली महिला गिरफ्तार:सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर पकड़ा, तीन दिन के रिमांड पर भेजा
भागवत कथा में चेन स्नेचिंग करने वाली महिला गिरफ्तार:सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर पकड़ा, तीन दिन के रिमांड पर भेजा

चूरू : चूरू के रतनगढ़ में भागवत कथा के दौरान हुई चेन स्नेचिंग के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। 22 जुलाई को कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान दो महिलाओं के गले से सोने की चेन तोड़ी गई थी। पीड़ित महिलाओं में विजेता शर्मा और राधा सैन शामिल थीं। घटना के बाद आयोजकों ने तुरंत स्थल को सुरक्षित कर पुलिस को सूचना दी।
रतनगढ़ थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के अनुसार पुलिस ने कथा स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज और वीडियोग्राफी की जांच की। इससे एक संदिग्ध महिला की पहचान हुई, जिसकी तलाश शुरू की गई। जांच के बाद पुलिस ने झुंझुनूं के चुड़ीना निवासी बबीता उर्फ कविता बावरी (26) को गिरफ्तार किया। आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस अब आरोपी महिला से पूछताछ कर चोरी की गई सोने की चेन बरामद करने का प्रयास कर रही है। इस प्रकार की घटनाओं से धार्मिक आयोजनों में सतर्कता बरतने की आवश्यकता पर बल दिया जा रहा है।