अंणगासर रोड़ स्थित श्री अम्बे माताजी मंदिर परिसर मे हुआ पौधारोपण
अंणगासर रोड़ स्थित श्री अम्बे माताजी मंदिर परिसर मे हुआ पौधारोपण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिले के अंणगासर रोड़ स्थित वार्ड नंबर 5 मे श्री अम्बे माताजी मंदिर मे पौधा रोपण का कार्यक्रम रवि गुप्ता के सानिध्य मे आयोजित हुआ। इस अवसर पर मंदिर संचालक सुभाष चंद्र नायक, संयोजक जगदीश राम नायक, मदन लाल नायक,रामु,अजय,विशाल, महेश जाखल,सतपाल खिचड़ मौजूद रहे। सुभाष नायक ने वार्ड की समस्याओ से अवगत करवाते हुऐ रवि गुप्ता का आभार व्यक्त किया।