[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आठ वर्षीय बच्चा अदनान‌ 11000 वाट लाइन से करंट लगने से बाल बाल बच्चा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आठ वर्षीय बच्चा अदनान‌ 11000 वाट लाइन से करंट लगने से बाल बाल बच्चा

आठ वर्षीय बच्चा अदनान‌ 11000 वाट लाइन से करंट लगने से बाल बाल बच्चा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान 

चूरू : जिला मुख्यालय पर ‌ कृषि मंडी के पीछे‌ ‌ बादशाह कॉलोनी में एक बच्चा अपनी छत पर पतंग के चक्कर में घर के नजदीक से गुजर रही‌ बिजली की 11000 हजार वाट की विद्युत विभाग की लाइन ‌ से करंट लगने से ‌ बाल बाल बच गया और मौके पर ही बेहोश हो गया ‌ पिता युसूफ खां सामदखानी ने बताया कि मेरा लड़का अदनान उम्र 8 वर्ष है शाम को 4 बजे छत पर गया घर के पास से 11000 हजार की लाइन के तार भी खुले हुये है‌ वह पतंग की डोर खिंच रहा था कि उसको करंट लग गया और बेहोश हो गया तुरंत हम परिजन राजकीय भरतीया अस्पताल लेकर पहुंचे ‌ इलाज चल रहा है।इस पहले भी मेरे ‌ बड़े भाई इब्राहिम खान के साथ ऐसा ही हादसा हुआ था तब हमने बिजली विभाग के कर्मचारीयों को काफ़ी बार बोला‌ ओर लिखित में भी शिकायत की लेकिन आज तक कोई सुनाई नहीं हुई है।नहीं होने की वजह से आज दुसरा हादसा हुआ है मौके पे लोग ‌एवं परिजन मौजद थे। अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। इब्राहीम खां, असगर खां, अयूब खां, सतार खां, नौशाद खां, शेर मोहम्मद खां, राजा खां आदि लेकर अस्पताल पहुंचे । इलाज अभी जारी है ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है।

Related Articles