खेतड़ी पंचायत समिति में चार दिवसीय बीएलओ प्रशिक्षण संपन्न: 214 बीएलओ और 22 सुपरवाइजरों को दिया प्रशिक्षण
खेतड़ी पंचायत समिति में चार दिवसीय बीएलओ प्रशिक्षण संपन्न: 214 बीएलओ और 22 सुपरवाइजरों को दिया प्रशिक्षण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी पंचायत समिति परिसर में उपखंड अधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रेशन पदाधिकारी के निर्देशन में खेतड़ी ब्लॉक के समस्त बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण 29 जुलाई से 1 अगस्त 2025 तक चार दिवसीय शिविर के रूप में आयोजित किया गया।
इस दौरान कुल 214 बीएलओ एवं 22 सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी और तहसीलदार सुनील कुमार ने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को सुचारु रूप से संपन्न कराने पर बल दिया।
इस अवसर पर ओमप्रकाश, विजय गुप्ता, छोटेलाल सैनी, दक्ष प्रशिक्षक राजेश कुमावत (प्रधानाचार्य), व्याख्याता अजय कुमार, शशिकांत शर्मा, धर्मसिंह, हंसराज यादव और जितेंद्र जांगिड़ भी उपस्थित रहे।