बर्तन दुकान से थालियां चुराने वाली गैंग का सदस्य गिरफ्तार:महिलाओं ने कपड़ों में छिपाकर चुराई थीं 50 हजार रुपए की कांसे की थालियां
बर्तन दुकान से थालियां चुराने वाली गैंग का सदस्य गिरफ्तार:महिलाओं ने कपड़ों में छिपाकर चुराई थीं 50 हजार रुपए की कांसे की थालियां

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ की स्टेशन रोड पर शास्त्री प्याऊ के पास स्थित बर्तन की दुकान से चोरी के मामले में पुलिस ने गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में जोधपुर के मसूरिया निवासी सन्नी नट को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल की गई कार जब्त कर करीब पचास हजार कीमत की 19.2 किलो वजन की 35 कांसे की थालियां बरामद की हैं।
घटना 9 जून की है। उस दिन आरोपी की पत्नी सहित तीन-चार महिलाएं बर्तन की दुकान पर आईं। उन्होंने दुकानदार से दहेज के लिए बर्तन दिखाने को कहा। जब दुकानदार बर्तन दिखाने लगा, तभी महिलाओं ने मौका देखकर 35 से 40 कीमती कांसे की थालियां अपने पेटीकोट में बने जेब में छिपा लीं।
कुछ देर बाद महिलाएं बहाना बनाकर वहां से निकल गईं। चोरी का पता चलने पर दुकानदार ने अपने साथियों के साथ उन्हें तलाशा। लेकिन महिलाओं का कोई पता नहीं चला। दुकान मालिक हनुमानाराम जाट ने सीसीटीवी फुटेज देखे। फुटेज में चार महिलाएं दुकान में आती-जाती और बाद में कार में बैठकर भागती नजर आईं। इसके आधार पर उन्होंने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
कोतवाली पुलिस की टीम ने अनुसंधान के दौरान जोधपुर जाकर भी चोरों को पकड़ने की कोशिश की। आखिर चोरी के आरोपी सन्नी नट को गिरफ्तार कर लिया गया। सन्नी पर पहले से ही कई थानों में चोरी के मामले दर्ज हैं।