विधायक हरलाल सहारण ने चूरू मुख्यालय पर बरसात के बाद जल भराव होने वाले क्षेत्रो का किया निरिक्षण स्थानीय नागरिको ने पानी निकासी की व्यवस्थाओं पर जताया आभार
विधायक हरलाल सहारण ने चूरू मुख्यालय पर बरसात के बाद जल भराव होने वाले क्षेत्रो का किया निरिक्षण स्थानीय नागरिको ने पानी निकासी की व्यवस्थाओं पर जताया आभार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर विधायक हरलाल सहारण ने पिछले कई घंटो से लगातार हो रही बरसात के बाद चूरू मुख्यालय पर गाजसर गिनाणी, जोहरी सागर एव् ताजुशाह तकिया क्षेत्र सहित कई गलीयों में जल भराव क्षेत्रो का दौरा कर निरिक्षण किया एवम् व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होने स्थानीय लोगो से बातचीत कर समस्या के बारे में जाना। जिस पर स्थानीय लोगो ने सरकार का आभार जताते हुऐ कहा कि बरसात होने के कुछ धंटो में पानी की निकासी हो रही है। कुछ वर्षो पूर्व जहां बरसात के पश्चात कई दिनो तक मार्गो पर बरसात का पानी दिखाई देता था वही अब पूर्व नेताप्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ एवम् विधायक हरलाल सहारण के प्रयासो से पानी की निकासी चंद घंटो में ही हो रही है स्थानीय नागरिको ने आभार जताते हुऐ कहा कि इस पानी की निकासी से वे राहत का अनुभव कर रहे है और हमारे जनप्रतिनिधियों का आभार जता रहे है क्यों कि वर्तमान समय में भारी बरसात के बावजूद पानी इकट्ठा होने की समस्या से निजात मिल रही है।
इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण ने स्थानीय लोगो से बातचीत करते हुऐ कहा कि सरकार और प्रशासन उनकी समस्याओं का स्थाई समाधान ढुढने के लिए प्रयास कर रही है। आने वाले समय में इस समस्या के स्थाई समाधान हेतु कार्य योजना बनाई जायेगी। विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि आज हमने गाजसर स्थित गिनाणी, जोहरी सागर क्षेत्र में लगे हुऐ पम्पो एवम् वार्ड नं. 30 स्थित ताजूशाह तकिया क्षेत्र एवम् नेहरू युवा केन्द्र के पास वाली गलीयों का निरिक्षण कर समस्याओं को जाना जहां पर आमजन ने प्रशासन द्वारा किये गये कार्यो पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण के निर्देश पर जेटींग मशीन के द्वारा ब्लोकेज निकालकर कुछ क्षेत्रो में रूके हुऐ पानी की निकासी का भी प्रयास किया जा रहा हैं।
इस अवसर प्रदेश मंत्री डॉ वासुदेव चावला, जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, जिला महामंत्री अभिषेक चोटिया, मण्डल अध्यक्ष, धर्मेन्द्र राकसिया, सुरेश सारस्वत, नेताप्रतिपक्ष विमला गढ़वाल, सुनील ढाका, कैलाश डुडी मनोज शर्मा सहित अनेक वार्डवासी, स्थानीय नागरिक एवम् अधिकारी उपस्थित रहे ।