निजी स्कूल बस की बाइक से टक्कर, युवक गंभीर घायल, हालत नाजुक होने पर जयपुर रैफर, बस का टायर फटने से हुआ हादसा
निजी स्कूल बस की बाइक से टक्कर, युवक गंभीर घायल, हालत नाजुक होने पर जयपुर रैफर, बस का टायर फटने से हुआ हादसा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
चिड़ावा : कस्बे में शुक्रवार सुबह मंड्रेला रोड पर श्योपुरा बस स्टैंड के पास एक निजी स्कूल बस और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सहायता से उसे निजी एंबुलेंस के जरिए झुंझुनूं अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया।
हादसे के समय पीसीपी स्कूल की बस मंड्रेला की ओर से बच्चों को लेकर चिड़ावा आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार बस के चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, जिससे बस का एक टायर फट गया और बस अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बस का फ्रंट शीशा भी टूट गया। अनियंत्रित बस टक्कर के बाद रोड़ से नीचे उतर गई।
सामने से हुई टक्कर से बाइक सवार ओजटू निवासी दलीप गंभीर घायल हो गया, जिसे निजी एंबुलेंस से झुंझुनूं ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर झुंझुनूं से जयपुर रैफर कर दिया गया।
हादसे के बाद बस चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस पूरी घटना से बस में सवार बच्चे सहम गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों को बाद में उसी स्कूल की दूसरी बस से गंतव्य तक पहुंचाया गया। हादसे के बाद लोगों में स्कूल बसों की लापरवाही और तेज गति को लेकर रोष देखा गया।