आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों का 1 तथा 2 अगस्त का अवकाश
आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों का 1 तथा 2 अगस्त का अवकाश
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिले के आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों का 1 और 2 अगस्त का अवकाश घोषित किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जिले में भारी बारिश के अलर्ट के मद्देनजर बच्चों की सुरक्षा के लिए एहतियात के तौर पर जिला कलेक्टर के निर्देश से यह अवकाश किया गया है। इस अवधि का बच्चों का पोषाहार टेक होम राशन के रूप में दिया जाएगा। आंगनवाड़ी मानदेयकर्मी पोषण ट्रैकर ऐप पर अपना नियमित कार्य करेंगे।