नवलगढ़ में दिनदहाड़े लक्ष्मीनारायण मंदिर के गुंबद से कलश चोरी
नवलगढ़ में दिनदहाड़े लक्ष्मीनारायण मंदिर के गुंबद से कलश चोरी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : नवलगढ़ के मुख्य बाजार स्थित नानसा गेट पर बने प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर में गुरुवार शाम दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आई। तीन युवक मंदिर की छत पर चढ़े और गुम्बद से धातु के कलश चुराकर फरार हो गए। घटना उस समय हुई जब बाजार में लोगों की आवाजाही बनी हुई थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चोर पास की एक मार्केट की छत से रस्सी के सहारे मंदिर की छत पर पहुंचे और गुम्बद पर लगे कुल सात कलशों में से कुछ को उतारने लगे। इसी दौरान पास की निर्माणाधीन इमारत में काम कर रहे मजदूरों और स्थानीय लोगों ने उन्हें देख लिया और शोर मचाया। शोर सुनते ही तीनों युवक कुछ कलश वहीं छोड़कर आसपास की गलियों से भाग निकले। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि भागते समय तीनों की उम्र ज्यादा नहीं लग रही थी।
मंदिर में मौजूद दीपक ने बताया कि इससे पहले भी मंदिर में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। गुम्बद पर लगे सात कलशों में से कुछ चोर ले गए और कुछ गिराकर छोड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब संदिग्ध युवकों की पहचान और तलाश में जुटी है।