[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का किया उद्घाटन खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए…  महनसरिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का किया उद्घाटन खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए…  महनसरिया

नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का किया उद्घाटन खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए...  महनसरिया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर नगरपरिषद के पुर्व सभापति गोविन्द महनसरिया ने गान्धी नगर में गांधी ग्रुप की ओर से आयोजित रात्री कालिन क्रिकेट प्रतियागिता का शुभारम्भ करते हुए कहा की खिलाडियों को खेल खेल की भावना से खेलना चाहिए। इससे आपस में मेल मिलाप को बढावा मिलता है व एक दुसरे से दोस्ती होती है। महनसरिया ने गांधी ग्रुप के आयजको को इस नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता को आयोजित करने के लिए साधुवाद दिया। आयोजक सलिम नेता ने बताया की यह प्रतियोगिता एक सप्ताह चलेगी जिसमें जिले की 28 टिमे भाग ले रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोविन्द महनसरिया, इदरीस खान मलवाण, सलिम नेता, जाकिर डि के एवं बबलु पार्षद रहे। अकरम, समिर खालिद, आवेश, वाहिद, साकिर, आदिल, वाजिद, अरबाज,अवेश आदी ने अतिथियों का माल्या अर्पण कर स्वागत किया। संचाालन अरवाज खान, बबलु वाहिद व अवेश डी के ने ‌ संयुक्त रूप से किया।

Related Articles