इस्लाम खान ने काश्य पदक जीत कर गोरवान्वित किया देश को
इस्लाम खान ने काश्य पदक जीत कर गोरवान्वित किया देश को

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय के मोहम्मद इस्लाम खान ने वियतनाम में आयोजित हुई नवी एशियन पेनचक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में काश्य पदक हासिल किया 25 जुलाई से 30 जुलाई को आयोजित हुवी 9 वी एशियन पेनचक चैंपियनशिप वेतनाम में इंडियन टीम कोच इरफान अज़ीज़ बोटा, प्रेसिडेंट किशोर प्रकाश के नेतृत्व में चुरु के मों इस्लाम खान पुत्र मो आमीन खान वार्ड न. 38 चुरु के ओपन -2 110+ वेट केटेगरी में काश्य पदक हासिल कीया इंडियन पेनचेक सिलेट चेयरमेन मुहम्मद इकबाल, राजस्थान सेक्टेरी पूरणमल जाट,कोच नरपत सिंह दुधवाखारा और चुरु अध्यक्ष पारश कवर ने शुभकामनाए दी। और कहा की काश्य पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया है।