[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कोख के कातील गिरफ्तार : मुख्य आरोपी रवि सिंह सहित तीन गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

कोख के कातील गिरफ्तार : मुख्य आरोपी रवि सिंह सहित तीन गिरफ्तार

50 हजार रुपए में हुआ सौदा तय, खण्डर मकान में की, भ्रूण लिंग की जांच 

सिंघाना : हरियाणा के चिकित्सा विभाग की पीसीपीएनडीटी टीम ने शिमला गांव में दबिश देकर एक खण्डर मकान में भ्रूण लिंग की जांच करते हुए मुख्य आरोपी रवि सिंह सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया है। जिसमें 26 हजार रुपए भी जब्त किए है।

50 हजार रुपए में हुआ सौदा तय  

हरियाणा के नारनौल नॉडल अधिकारी डॉ. विजय यादव ने बताया कि हरियाणा-राजस्थान बोर्डर पर भ्रूण लिंग जांच करने की शिकायते मिल रही थी। इसके बाद एक डिकॉय महिला तैयार की। डिकॉय महिला को लेकर हम बदोपर (नारनौल) पहुंचे तथा इसके बाद दलाल अमित व उमेश के बीच रुपयों का लेन-देन हुआ। जिसमें 50 हजार रुपए दिए गए। इसके बाद दलाल उमेश ने राजकीय अस्पताल में कार्यरत भरत से सम्पर्क किया तथा भरत ने भैसावता कलां निवासी रवि सिंह से सम्पर्क कर भ्रूण की जांच करने की बात की। इसके बाद रविसिंह पोर्टबल मशीन लेकर शिमला पहुंचा।

खण्डर मकान में की, भ्रूण लिंग की जांच 

शिमला में एक खण्डर मकान में केबिल ऑपरेटर का कार्य करने वाले उमेश के कार्यालय में लेकर गए। वहां पर डिकॉय महिला का भ्रूण जांच की। डिकॉय महिला ने भैसावता कलां निवासी रवि सिंह, अचीणा तन चरखी दादरी निवासी उमेश व रामनगर तन कठुमर निवासी भरत व अमित कुमार को पहचान लिया।

इशारा मिलते ही टीम ने भरत, उमेश को मौके पर दबोच लिया। लेकिन अमित व रवि सिंह मौके से फरार हो गए। फिर आरोपियों ने रवि सिंह के बारे में बताया। इसके बाद सिंघाना पुलिस थाने के एएसआई रामपत यादव मय जाब्ते को लेकर रवि सिंह के फार्म हाऊस पर भैसावता पर दबिश देकर भैसावता कलां निवासी रवि सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

रविंसिंह पर पहले से है 4 मामले दर्ज

पीसीपीनडीटी के कोडीनेटर आनन्द कुमार ने बताया कि मुय आरोपी रविसिंह के भ्रूण के पहले से चार मामले दर्ज है।

 भ्रूण लिंग जांच की पोर्टेबल मशीन गायब

पोर्टबल मशीन को आरोपियों ने छिपा दिया है। जिसकी तलाश जारी है तथा 13 हजार रुपए उमेश व 13 हजार रुपए रविसिंह से बरामद कर लिए। बाकी शेष रुपए अभी नहीं मिले है।

इसके बाद गिरफ्तार सभी आरोपियों को सिंघाना पुलिस थाने लाया गया। जहां झुंझुनूं सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर को सूचना दी। सुचना के बाद आरसीएचओ दयानन्द जांगिड़ व पीसीपीएनडीटी के कोडीनेटर आनन्द कुमार मौके पर पहुंचे तथा कार्यवाई में सहयोग किया।

Related Articles