अपहरण कर मारपीट कर रूपये छिनने का आरोपी गिरफ्तार
अपहरण कर मारपीट कर रूपये छिनने का आरोपी गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर इलाके के अजितगढ थाना पुलिस ने आज एक ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। डिप्टी एसपी उमेश गुप्ता के नेतृत्व में थानाधिकारी रिया चौधरी ने कार्रवाई करते हुए 16 माह से फरार चल रहे अपहरण व लूटपाट के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी खातियों की ढाणी, सिलपुर निवासी संजय उर्फ संजू सामोता को पकड़ा है। संजय पर पूर्व में भी लूट व मारपीट सहित कई संगीन धाराओं में प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार 26 मार्च 2024 को रामपुरा निवासी परिवादी राजेश कुमार सिहाग ने अजितगढ़ थाने में रिपोर्ट दी थी कि आरोपी संजय सामोता समेत छह लोगों ने उसका मुंह बांधकर अपहरण किया और सुनसान जगह ले जाकर जानलेवा हमला किया व नकदी छीन ली। मामले की जांच के दौरान सभी आरोपियों की पहचान की गई, लेकिन संजय फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर सीकर एसपी द्वारा 500 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। थानाधिकारी रिया चौधरी ने पदभार संभालने के बाद लगातार फरार आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी है। पुलिस अब संजय से अन्य आरोपियों और घटनाओं को लेकर पूछताछ कर रही है।