नवनिर्मित सड़क व बोरवेल का विधायक जाखल ने किया लोकार्पण
नवनिर्मित सड़क व बोरवेल का विधायक जाखल ने किया लोकार्पण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : ग्राम पंचायत चैलासी के मीलों की ढाणी में मंगलवार देर रात्रि को आयोजित समारोह में विधायक विक्रम सिंह जाखल ने नवनिर्मित सड़क का विधिवत उद्घाटन किया। इसके साथ ही ग्रामीणों को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने हेतु नवनिर्मित बोरवेल से जल आपूर्ति का शुभारंभ बटन दबाकर किया गया।
विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और हर ढाणी व गांव तक सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं पहुँचाना प्राथमिकता में है।
कार्यक्रम में सुभाष लाम्बा (पंचायत समिति सदस्य), सजना लाम्बा (सरपंच), शीशपाल गोदारा, चुन्नी लाल पीटीआई, प्रभु सिंह, प्यारेलाल गोदारा, भगीरथ मल गोदारा, रामेश्वर मील, रामगोपाल मील और रणजीत भाटी समेत कई स्थानीय गणमान्यजन उपस्थित रहे।