[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जोहड़ की ढाणी को मिली इंटरलॉक सड़क


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

जोहड़ की ढाणी को मिली इंटरलॉक सड़क

जोहड़ की ढाणी को मिली इंटरलॉक सड़क

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : मंगलवार रात्रि को जोहड़ की ढाणी स्थित बालाजी मंदिर में आयोजित सवामणी कार्यक्रम एवं अभिनंदन समारोह में विधायक विक्रम सिंह जाखल ने शिरकत की। इस मौके पर विधायक ने ग्रामीणों की मांग पर 350 मीटर इंटरलॉक सड़क मय नाली निर्माण कार्य की घोषणा विधायक कोष से की। कार्यक्रम में फूलचंद किरोड़ीवाल, मंगलचंद किरोड़ीवाल, शुभकरण दहिया, महेश मिस्त्री, सांवरमल सुईवाल, प्रहलाद सुईवाल, जुगल किशोर (सहायक लेखाधिकारी), विनोद (पटवारी), चंद्रप्रकाश सुईवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन, मातृ शक्ति एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Related Articles