[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में बीएलओ और सुपरवाइजरों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में बीएलओ और सुपरवाइजरों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित

चिड़ावा में बीएलओ और सुपरवाइजरों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

चिड़ावा : चिड़ावा पंचायत समिति सभागार में बुधवार को एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य आगामी मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को प्रभावी, सटीक और त्रुटिरहित बनाना था। इस प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी नरेश सोनी ने की, जबकि संचालन चुनाव शाखा प्रभारी सुरेंद्र कुमार द्वारा किया गया। शिविर में जिले के कुल 65 बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) और सुपरवाइजरों ने भाग लिया। प्रशिक्षण सत्र में मास्टर ट्रेनर शशिकांत शर्मा, अनिल सोमरा, नत्थूराम और विनोद शर्मा द्वारा प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों ने डोर-टू-डोर सर्वेक्षण की प्रक्रिया, मतदाता पहचान, दस्तावेज सत्यापन, और नाम जोड़ने या हटाने से संबंधित तकनीकी पहलुओं को विस्तार से समझाया। प्रशिक्षण के दौरान सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मतदाता पहचान और प्रमाण-पत्रों की प्रक्रिया में कुछ महत्वपूर्ण संशोधन किए गए हैं।

1 जुलाई 1987 से पूर्व जन्मे मतदाताओं, जिनका नाम वर्ष 2002 की मतदाता सूची में शामिल है, को अब कोई नया प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी। जबकि 1 जुलाई 1987 से 2 दिसंबर 2004 के बीच जन्मे व्यक्तियों को स्वयं के साथ अपने माता या पिता में से किसी एक का जन्म प्रमाण-पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। 2 दिसंबर 2004 के बाद जन्मे सभी व्यक्तियों को अपना और माता-पिता दोनों का जन्म प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। चुनाव आयोग द्वारा इसके लिए कुल 11 प्रकार के दस्तावेजों को मान्यता प्रदान की गई है, जिससे नामांकन प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया जा सके। शिविर में यह सुनिश्चित किया गया कि सभी बीएलओ और सुपरवाइजर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को पूर्ण पारदर्शिता और सटीकता के साथ करें। प्रशिक्षकों ने बताया कि प्रत्येक मतदाता का विवरण सतर्कता से सत्यापित किया जाए ताकि आगामी चुनावों में सभी पात्र नागरिक बिना किसी त्रुटि के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

Related Articles