गढ़ला कला के सरकारी स्कूल में खतरे के साए में शिक्षा, जर्जर कमरे और सिर पर दौड़ती 11 हजार की लाइन
गढ़ला कला के सरकारी स्कूल में खतरे के साए में शिक्षा, जर्जर कमरे और सिर पर दौड़ती 11 हजार की लाइन

उदयपुरवाटी : विधानसभा क्षेत्र के गांव गढ़ला कला में स्थित वीरचक्र सिपाही हनुमाना राम राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल में विद्यार्थी और स्टाफ जान हथेली पर रखकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं। स्कूल के गेट के ठीक ऊपर से 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है, जो कभी भी जानलेवा हादसे का कारण बन सकती है। वहीं दूसरी ओर स्कूल के कई कमरे जर्जर हो चुके हैं और बारिश के दिनों में छत से पानी टपकता रहता है। इन हालातों में बच्चों का ध्यान पढ़ाई की बजाय अपनी सुरक्षा को लेकर रहता है।
स्थानीय ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ की ओर से कई बार इस समस्या को लेकर विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया। सहायक अभियंता ने करीब 16 महीने पहले विद्युत लाइन हटाने के लिए आदेश भी जारी कर दिए थे, लेकिन आज तक इस पर कोई अमल नहीं हुआ है। हर साल बारिश के मौसम में खतरा और बढ़ जाता है, पर जिम्मेदारों की नींद नहीं खुल रही।
स्कूल में नामांकन बढ़ाने के लिए सरकार भले ही प्रयास कर रही हो, लेकिन जब तक आधारभूत संरचना दुरुस्त नहीं होगी, तब तक ग्रामीण अभिभावक अपने बच्चों को ऐसे स्कूलों में भेजने से कतराएंगे। कई माता-पिता तो स्कूल की हालत देखकर बच्चों को निजी स्कूलों में भेजने को मजबूर हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि वीरचक्र विजेता सिपाही के नाम से स्थापित यह स्कूल गांव के गौरव का प्रतीक है, लेकिन सरकार और विभाग की अनदेखी से स्कूल की हालत बद से बदतर हो चुकी है। अगर जल्द हालात नहीं सुधरे तो ग्रामीण आंदोलन की राह पकड़ेंगे। उन्होंने चेताया है कि बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अब देखना यह होगा कि विभागीय अफसर और प्रशासन इस गंभीर मसले पर कितनी संवेदनशीलता दिखाते हैं और कब तक स्कूल को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाया जाता है।