भारी मतों से जीत : अमित कुमार झुंझुनूं जिला अध्यक्ष चुने गए, अजय शर्मा निर्विरोध पार्षद
राजस्थान आर्थिक एवं सांख्यिकी अधीनस्थ कर्मचारी संघ चुनाव में संगठन की एकजुटता का प्रदर्शन

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजस्थान आर्थिक एवं सांख्यिकी अधीनस्थ कर्मचारी संघ के चुनाव में अमित कुमार ने भारी मतों से जीत दर्ज कर जिला अध्यक्ष पद अपने नाम कर लिया। चुनाव का संचालन निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार शर्मा, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी झुंझुनूं, एवं सरिता यादव, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी सूरजगढ़ के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस चुनाव में अजय शर्मा को निर्विरोध पार्षद घोषित किया गया।
विजय के बाद अमित कुमार ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान और संगठन की मजबूती के लिए पूर्ण निष्ठा से कार्य करेंगे।