राजस्थान राज्य अंडर 23 एथलेटिक चैंपियनशिप सम्पन्न
राजस्थान राज्य अंडर 23 एथलेटिक चैंपियनशिप सम्पन्न

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : दूसरे दिन का परिणाम 10000 मीटर दौड़ में पुरुष में आर्यन सैनी सीकर प्रथम, पवन कुमार अजमेर द्वितीय, देवा जोधपुर तृतीय महिला वर्ग में सुशीला प्रजापत नागौर प्रथम, टीना कुमारी भीलवाड़ा द्वितीय, मोनिका झुन्झुनू तृतीय ट्रिपल जंप पुरुष में रामकरण सैनी जयपुर प्रथम, जगसीर सिंह श्रीगंगानगर द्वितीय, मनीष जयपुर तृतीय महिला वर्ग में प्रीति चुरू प्रथम, अनामिका श्रीगंगानगर द्वितीय, रिंकू चौधरी जयपुर तृतीय गोला फेंक पुरुष में सिद्धार्थ चौधरी जयपुर प्रथम, दिनेश चुरू द्वितीय, अंकित चुरू तृतीय महिला वर्ग में वंशिका शेखावत जयपुर प्रथम, सोनू कुमारी उदयपुर द्वितीय, चंद्रकला चुरू तृतीय 800 मीटर दौड़ पुरुष में नीरज मल्ला अजमेर प्रथम, खेता राम जयपुर द्वितीय, अविरल तिवारी जयपुर तृतीय महिला वर्ग में रीना श्रीगंगानगर प्रथम, रमा तंवर जोधपुर द्वितीय, ऊषा नागौर तृतीय, 110 मीटर हर्डल अरिहंत जोधपुर प्रथम, सुशील श्रीगंगानगर द्वितीय, प्रवीण कुमार सीकर तृतीय 100 मीटर हर्डल गीता देवासी जोधपुर प्रथम, पूनम गहलोत जोधपुर द्वितीय, कोमल पूनिया चुरू तृतीय, 200 मीटर दौड़ पुरुष में करण सिंह बाड़मेर प्रथम, सौरभ सिंह हनुमानगढ़ द्वितीय, रौनक त्रिपाठी उदयपुर तृतीय महिला वर्ग में आयशा खानम कोटा प्रथम, प्राची द्विवेदी बाड़मेर द्वितीय, नंदिनी अजमेर तृतीय राज्य स्तरीय एथलेटिक अंदर 23 चैंपियनशिप के पुरस्कार वितरण एवं संपन्न समारोह के मुख्य अतिथि कृष्ण गावड़िया अध्यक्षता प्रमोद बुडानिया विशिष्ट अतिथि सीताराम विकास अधिकारी झुंझुनूं आयोजन अध्यक्ष शैलेंद्र नाथ अघोरी बाबा आयोजन सचिव सुभाष योगी अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी संगीता योगी, अंतर्राष्ट्रीय एथलीट खिलाड़ी प्यारेलाल कैप्टन जयवीर सिंह, राजस्थान एथलेटिक एसोसिएशन के कार्तिक शर्माओ,संजय शर्मा धर्मपाल सनी दिलबर भालोठिया खिलाड़ियों को मेडल पहनकर पुरस्कृत किया