पत्थर खदान में हैवी ब्लास्टिंग का विरोध:ग्रामीण बोले-स्कूल तक पहुंच जाते है पत्थर, मकानों में आई दरारें
पत्थर खदान में हैवी ब्लास्टिंग का विरोध:ग्रामीण बोले-स्कूल तक पहुंच जाते है पत्थर, मकानों में आई दरारें

पाटन : पाटन क्षेत्र के ग्राम पंचायत डूंगा का नांगल में बोसेरा की ढाणी में पत्थर खदान में हो रही हैवी ब्लास्टिंग के विरोध में ग्रामीणों ने बुधवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि पत्थर खदान से मात्र 70 मीटर की दूरी पर राजकीय प्राथमिक स्कूल स्थित है। ब्लास्टिंग के दौरान उड़ने वाले पत्थर स्कूल तक पहुंच जाते हैं। इससे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे डरे और सहमे रहते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हैवी ब्लास्टिंग के कंपन से स्कूल की दीवारों में दरारें आ गई हैं और वे जर्जर हो गई हैं।
स्कूल जाने वाले रास्ते के साथ ही यह खदान लगती है। पहले ग्रामीणों के विरोध पर वहां तार की बाड़ लगाई गई थी, लेकिन वह टूट गई है। इससे कभी भी कोई बच्चा या पशु खदान में गिर सकता है। मंगलवार देर शाम एक चरवाहे के भेड़ों के बाड़े की दीवार गिर गई। अन्य मकानों में भी दरारें आ गई हैं, जो कभी भी हादसे का कारण बन सकती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हैवी ब्लास्टिंग का कोई निश्चित समय नहीं है। पूरे दिन ब्लास्टिंग होती रहती है, जिससे आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। इस मामले को लेकर पाटन तहसीलदार को भी शिकायत की गई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
