[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सूने मकानों से चोरी के 4 आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ा, वारदात में इस्तेमाल कार भी जब्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सूने मकानों से चोरी के 4 आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ा, वारदात में इस्तेमाल कार भी जब्त

सूने मकानों से चोरी के 4 आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ा, वारदात में इस्तेमाल कार भी जब्त

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : दूधवाखारा पुलिस ने सिरसला के एक बंद मकान में चोरी करने के आरोप में चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों से पूछताछ के बाद चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। दूधवाखारा थानाधिकारी हंसराज गुर्जर ने बताया कि सिरसला निवासी एक महिला ने चोरी का मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया कि वह 17 जुलाई को अपने घर पर ताला लगाकर महेन्द्रगढ़ गई थी। 27 जुलाई की सुबह परिवार के लोगों ने फोन कर सूचना दी कि घर के ताले टूटे हुए हैं।

घर पहुंचने पर महिला ने देखा कि अज्ञात चोरों ने अलमारी के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए थे। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच हेड कॉन्स्टेबल रोहताश कुमार को सौंपी। थानाधिकारी ने बताया कि डीएसटी के सहयोग से घटना स्थल के आसपास और हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। सीसीटीवी फुटेज और आसूचना के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में श्रीगंगानगर निवासी रामस्वरूप बावरी (46), श्रीगंगानगर हाल रावला मंडी घड़साना निवासी प्रवीण सिंह (35), बीकानेर निवासी करतार सिंह (57) और श्रीगंगानगर निवासी हरदीप कुमार बावरी (23) शामिल है। पुलिस ने चोरों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई कार भी जब्त कर ली है। पूछताछ में सामने आया कि ये शातिर चोर एनएच 52 के आसपास स्थित गांवों में दिन के समय रेकी करते हैं। वे बंद घरों को चिह्नित कर रात में उन्हें निशाना बनाते हैं।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी रामस्वरूप के खिलाफ हनुमानगढ़ के पल्लू थाने में भी चोरी का मामला दर्ज है। पुलिस ने बुधवार दोपहर चारों चोरों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। कार्रवाई करने वाली टीम में हेड कॉन्स्टेबल रोहताश कुमार, कॉन्स्टेबल सुमित कुमार, सुशील कुमार, जयकेश, नीरज, राजकुमार और धर्मपाल शामिल थे।

Related Articles