डॉ. विक्रम सोनी गोवा में ‘आयुष विक्रम अवॉर्ड 2025’ से हुए सम्मानित
डॉ. विक्रम सोनी गोवा में ‘आयुष विक्रम अवॉर्ड 2025’ से हुए सम्मानित

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : जेपी महरानियां
गुढ़ागौड़जी : बठोठ निवासी प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. विक्रम शिवप्रसाद सोनी को ‘आयुष विक्रम अवॉर्ड 2025’ से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें इंटरनेशनल आयुष कॉन्क्लेव 2025 के दौरान गोवा में प्रदान किया गया। यह आयोजन आयुष चिकित्सा को वैश्विक मंच देने के लिए आयोजित किया गया था।कार्यक्रम में आयुष में एआई का उपयोग , नवाचार, पेशेंट अनुभव और कौशल विकास जैसे विषयों पर गहन चर्चा हुई। इस सम्मान समारोह में कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय अतिथि उपस्थित रहे: डॉ विक्रम को ये सम्मान। रेजिनाल्डो लोरेन्सो – सदस्य, गोवा विधान सभा एवं चेयरमैन, गोवा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, रामप्पा टी.आर. – राष्ट्रीय एससी/एसटी एवं ओबीसी जाति अध्यक्ष एवं नेशनल प्रेसिडेंट, उपभोक्ता मामले मंत्रालय, डॉ. सोमशेखर के जी – राजदूत, AUGP USA, डॉ. शोनित भट्ट – राजदूत, इंडिया चैप्टर द्वारा दिया गया।
डॉ. सोनी इससे पूर्व भी कई राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं, जैसे: होमियो यूथ आइकन अवॉर्ड 2023 – लखनऊ,आयुष गौरव अवॉर्ड 2024 – मसूरी,शेखावाटी रत्न 2024 – जयपुर, शेखावाटी समाज रत्न 2025 – सीकर,आयुष तेजस अवॉर्ड 2025 – आगरा सम्मान प्राप्त करते हुए डॉ. सोनी ने कहा: “यह पुरस्कार केवल मेरा नहीं है, यह उन सभी मरीज़ों का है जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया। मेरी कोशिश है कि होम्योपैथी चिकित्सा को हर आम इंसान तक पहुँचाया जाए सरल, सुरक्षित और असरदार रूप में।”यह उपलब्धि न केवल सीकर बल्कि पूरे राजस्थान के लिए गर्व का विषय है, जहां से एक युवा चिकित्सक ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाई है।