[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाने वाले 3 पकड़े:मकान से चला रहे थे रैकेट, 15 मोबाइल 2 लैपटॉप और रजिस्टर जब्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाने वाले 3 पकड़े:मकान से चला रहे थे रैकेट, 15 मोबाइल 2 लैपटॉप और रजिस्टर जब्त

झुंझुनूं में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाने वाले 3 पकड़े:मकान से चला रहे थे रैकेट, 15 मोबाइल 2 लैपटॉप और रजिस्टर जब्त

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर में बीती रात कोतवाली पुलिस ने गुढ़ा रोड पर स्थित कटारिया कॉलोनी में क्रिकेट सट्टेबाजी के एक बड़े अड्डे पर दबिश देकर तीन सटोरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान मौके से 15 मोबाइल, दो लैपटॉप, रजिस्टर, इंटरनेट राउटर और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद की गई हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय सट्टा नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। हालांकि चौथा आरोपी अमित मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।

मकान में चल रहा था ऑनलाइन सट्टे का रैकेट

झुंझुनूं कोतवाल हरजिंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि गुढ़ा रोड स्थित कटारिया कॉलोनी में महावीर धत्तरवाल के मकान में कुछ लोग देर रात तक बैठकर क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवा रहे हैं और ऑनलाइन बुकी के तौर पर काम कर रहे हैं। सूचना मिलते ही झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में कोतवाली थाना प्रभारी हरजिंद्र सिंह के साथ अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। देर रात टीम ने मकान पर दबिश दी।

तीन आरोपी मौके से पकड़े गए, एक फरार

पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो चार युवक मोबाइल और लैपटॉप की मदद से मैच के दौरान सट्टा लगवा रहे थे। पुलिस ने तुरंत तीन आरोपियों को मौके से काबू कर लिया। पकड़े गए सटोरियों की पहचान संदीप, सुरेन्द्र और राहुल के रूप में हुई है। वहीं चौथा आरोपी अमित पुलिस टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

डिजिटल उपकरणों से खुलेंगे कई राज

पुलिस ने मौके से जो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद की हैं, उनमें 15 स्मार्टफोन, दो लैपटॉप, एक रजिस्टर जिसमें सट्टे की एंट्रियां दर्ज थीं, इंटरनेट राउटर और चार्जर आदि शामिल हैं। इन डिवाइसेज की जांच के लिए साइबर एक्सपर्ट्स की मदद ली जा रही है।

पुलिस की सख्ती से सटोरियों में मचा हड़कंप

पुलिस की इस कार्यवाही के बाद गुढ़ा रोड और आस-पास के क्षेत्रों में सट्टेबाजों में हड़कंप मच गया है। इलाके में लंबे समय से क्रिकेट मैचों के दौरान सट्टा लगाए जाने की शिकायतें मिल रही थीं, पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि जिले में सट्टेबाजी और ऑनलाइन जुए की गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी।

Related Articles