भीम आर्मी तहसील अध्यक्ष पवन मेघवाल ने अपने जन्मदिन पर वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
भीम आर्मी तहसील अध्यक्ष पवन मेघवाल ने अपने जन्मदिन पर वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

झुंझुनूं : भीम आर्मी भारत एकता मिशन तहसील अध्यक्ष पवन मेघवाल ने मंगलवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर गांव के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खेदड़ो की ढाणी गुढा बावनी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत भीम आर्मी तहसील अध्यक्ष पवन मेघवाल अपने जन्मदिन के उपलक्ष में विद्यालय में पेड़ पौधे भेंट किए जिसके तहत विद्यार्थियों, शिक्षको व ग्राम वासियों पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। प्रधानाचार्य विनोद सामरिया ने वृक्षारोपण कर इस नेक पहल कि सराहना करते हुए कहा कि जन्मदिन जैसे खास अवसरो को पर्यावरण हितेषी कार्यों के साथ जोड़ना एक सराहनीय प्रयास है। हमें स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रकृति को हरा भरा रखना होगा। इस असवर पर स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान, स्टाफ व एडवोकेट राकेश कुमार, कुलदीप ओला, परमिंदर, जिलेसिंह, दानाराम, लतीफ खान,अशपाक खान, इसाक अली व ग्रामवासी उपस्थित रहे।