सीकर पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर शहर के पिपराली रोड का किया दौरा
एसपी ने कोचिंग और स्कूल के छात्र-छात्राओं से बातचीत कर ली व्यवस्थाओं की जानकारी, कई हॉस्टल में जाकर की जांच पड़ताल

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर शहर में असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने और सुरक्षा व्यवस्था को आज उच्च अधिकारी को निर्देश पर पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत, एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह जोधा, सीओ सिटी लाल सिंह, उद्योग नगर थानाधिकारी सहित पुलिस जाब्ता और क्यूआरटी की टीम ने शहर के पिपराली रोड पर पैदल गस्त कर कई हॉस्टल की जांच की। इसके साथ ही बिना नंबर की मोटरसाइकिल व बिना हेलमेट और मोटरसाइकिल पर तीन सवारी बैठकर मोटरसाइकिल चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने कोचिंग इंस्टिट्यूट और स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से बातचीत इलाके की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। वही सीओ सिटी लाल सिंह ने कहा कि उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार आज शहर में पैदल गस्त की गई है। असामाजिक तत्वों और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है और यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।