पिलानी में दिनदहाड़े युवक को उठाने के मामले का पुलिस ने 3 घंटे में किया खुलासा
पिलानी में दिनदहाड़े युवक को उठाने के मामले का पुलिस ने 3 घंटे में किया खुलासा

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : निरंजन सैन
पिलानी : पिलानी में अपहरण के मामले का पुलिस ने मात्र 3 घंटे में खुलासा किया हैं। दरअसल यह मामला अपहरण का नहीँ बाल्कि कुछ और ही निकला। दरअसल कस्बे में मंगलवार को दोपहर करीब चार बजे उत्सव मैदान के पास एक युवक को जबरन ब्रेजा कार में डालकर ले जाने की घटना सामने आई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक लाल रंग की हरियाणा नंबर की ब्रेजा कार रॉन्ग साइड से आकर सड़क के बीचों-बीच रुकी और उसमें सवार तीन युवक एक अन्य युवक को पकड़कर जबरन गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पिलानी थाना पुलिस सक्रिय हुई और सीआई रणजीत सिंह सेवदा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए मात्र तीन घंटे में मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने चाँदगोठी से ब्रेजा कार बरामद कर दो आरोपियों — हरियाणा निवासी नवीन धाणक पुत्र रोहिताश धाणक व रणवीर — को दस्तयाब किया हैं।सीआई सेवदा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह अपहरण का मामला नहीं निकला। दरअसल, नवीन धाणक एक युवती के साथ था, जिसे देखकर युवती के परिजनों ने युवती को पहले पिलानी बस स्टैंड से गाड़ी में बैठाया और जब युवक वहां से भागा, तो आरोपी उसका पीछा करते हुए उसे उत्सव मैदान के पास पकड़कर गाड़ी में ले गए। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से महज तीन घंटे में घटना की सच्चाई सामने आ गई। अब मामले की आगे की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों की पुष्टि के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।