सीकर में वकीलों का धरना 131 दिन बाद समाप्त:जिला बार संघ अध्यक्ष बोले- अतिरिक्त संभाग पर सीएम के आश्वासन के बाद लिया फैसला
सीकर में वकीलों का धरना 131 दिन बाद समाप्त:जिला बार संघ अध्यक्ष बोले- अतिरिक्त संभाग पर सीएम के आश्वासन के बाद लिया फैसला

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर संभाग व नीमकाथाना जिला बहाल करने की मांग को लेकर बार संघ की ओर से कोर्ट के बाहर चल रहा धरना 131वें दिन समाप्त हो गया। सीकर बार संघ के अध्यक्ष भगीरथ जाखड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर धरना समाप्त करने की घोषणा की। जिसके बाद वकीलों ने नारेबाजी करते हुए धरना समाप्त किया।
बार संघ के अध्यक्ष भागीरथ जाखड़ ने कहा- 27 जुलाई को सीएम भजनलाल शर्मा के सीकर दौरे का बार संघ ने विरोध किया था और काफिले का ग्राफ करने की चेतावनी दी थी। इसके बाद सीएम ने वकीलों को मिलने का समय देने का आश्वासन दिया था। सोमवार को जयपुर में सीएम भजनलाल शर्मा से वकीलों के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात हुई।

इस वार्ता के बाद सीएम से सकारात्मक संकेत मिले हैं। सीएम ने कहा कि संभाग बहाली का मामला सरकार का नीतिगत निर्णय है, जिस पर सामूहिक फैसला लिया जाएगा। साथ ही, जनता की सुविधा के लिए संभागीय आयुक्त की सप्ताह में एक दिन सीकर में बेंच लगाने पर सहमति बनी है। हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।
इसके साथ ही वकीलों ने सीएम से मिनी सचिवालय में निर्माणाधीन न्यायालय भवन में वकीलों के लिए चैंबर्स के लिए अलग से फंड की मांग उठाई। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त कार्यालय खोलने का सुझाव भी दिया गया। वहीं, वकीलों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 1 महीने में उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वह फिर से आंदोलन करेंगे और धरने पर बैठेंगे।