खेतड़ी के सेफरागुवार में अवैध खनन के खिलाफ ग्रामीणों का हल्ला बोल: उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन
ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, 7 दिन में अवैध खनन नहीं रुका तो करेगे बड़ा आंदोलन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के सेफरागुवार गांव में सरकारी चारागाह और पहाड़ी भूमि पर हो रहे अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश मंगलवार को फूट पड़ा। शंकर सिंह शेफरागवार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपखंड कार्यालय पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना दिया। इस दौरान शंकर सिंह शेफरागवार एवं ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अवैध खनन पर तुरंत रोक लगाने की मांग की।शंकर सिंह शेफरागवार एवं ग्रामीणों ने बताया कि गांव की जमीन राजस्व रिकॉर्ड में चारागाह और पहाड़ी भूमि के रूप में दर्ज है, लेकिन कुछ प्रभावशाली लोग यहां से मिट्टी और पत्थर निकालकर अवैध खनन कर रहे हैं।उन्होंने बताया कि विरोध करने पर लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी जाती है। अवैध खनन के चलते गांव के पशुओं के लिए चारागाह खत्म हो गया है और पहाड़ी में खुदाई से बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है।
ग्रामीणों ने कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद पंचायत और प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे गांव में आक्रोश है। शंकर सिंह शेफरागवार ने चेतावनी दी कि यदि सात दिन के भीतर अवैध खनन पर रोक नहीं लगाई गई तो बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा।ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर, खनन विभाग और भू-राजस्व विभाग से दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने और अवैध खनन को तुरंत रोकने की मांग की है।धरने में शंकर सिंह शेफरागवार के साथ रणवीर सिंह, सुमेर सिंह, नरेश सिंह, विक्रम सिंह, चोखाराम सिंह सहित कई अनेक लोग मौजूद रहे।