चूरू कलेक्ट्रेट के सामने पलटा बजरी से भरा ट्रक:हादसे के बाद लगा लंबा जाम, 3 जेसीबी मशीनों की मदद से बाहर निकाला
चूरू कलेक्ट्रेट के सामने पलटा बजरी से भरा ट्रक:हादसे के बाद लगा लंबा जाम, 3 जेसीबी मशीनों की मदद से बाहर निकाला

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू जिला कलेक्ट्रेट गेट के आगे बने सीवरेज योजना के चेम्बर में सोमवार दोपहर बजरी से भरा ट्रक पलट गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई। ट्रक ड्राइवर साबिर खान ने बताया कि वह बीरमसर से 120 क्विंटल बजरी लेकर आ रहा था। कलेक्ट्रेट के आगे बने सीवरेज योजना के चैम्बर में अचानक ट्रक पलट गया। हादसे में ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई।
ट्रक के पलटने से वाहनों का लंबा जाम लग गया। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर यातायात पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जाम में फंसे वाहनों को मुश्किल से निकाला। बसों में सवार यात्रियों को पैदल ही अपने गंतव्य तक जाना पड़ा। तीन जेसीबी मशीनों की सहायता से ट्रक को चैम्बर से बाहर निकाला गया। काफी मशक्कत के बाद ट्रक को बाहर निकालने में सफलता मिली। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाद में ट्रक ड्राइवर ने वाहन को दूसरी तरफ खड़ा किया। इसके बाद ही जाम की स्थिति समाप्त हुई।