[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नरहड़ में स्मार्ट मीटरों के खिलाफ ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन, सरकार को चेताया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

नरहड़ में स्मार्ट मीटरों के खिलाफ ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन, सरकार को चेताया

नरहड़ में स्मार्ट मीटरों के खिलाफ ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन, सरकार को चेताया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

पिलानी : स्मार्ट मीटरों को लेकर ग्रामीणों में गहरा असंतोष देखा गया। अखिल भारतीय किसान सभा की ग्राम इकाई नरहड़ तथा अन्य सामाजिक संगठनों के बैनर तले 33 केवी जीएसएस के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों ने सरकार से स्मार्ट मीटर योजना को तुरंत वापस लेने की मांग की।

विरोध की प्रमुख बातें
सभा को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग सिंह बराला ने कहा कि यह फैसला गरीब उपभोक्ताओं के हितों के खिलाफ है और किसान सभा इस मुद्दे पर गांव-गांव अभियान चलाकर विरोध को तेज करेगी। संरक्षक दरियासिंह धायल ने बताया कि जब उपभोक्ताओं के पास पैसे नहीं होते तो वे पेनल्टी देकर भी बिजली का उपयोग कर लेते हैं, लेकिन स्मार्ट मीटर लगने पर पहले रिचार्ज जरूरी होगा, जो ग्रामीणों के लिए व्यवहारिक नहीं है। इससे अस्पताल, बैंक और अन्य सरकारी संस्थाओं का कामकाज भी बाधित हो सकता है।

ग्राम कमेटी अध्यक्ष सत्यवीर बुडानिया ने सरकार को चेताया कि अगर समय रहते स्मार्ट मीटर हटाने का फैसला नहीं लिया गया तो आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी।

मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया
सभा के अंत में मुख्यमंत्री के नाम नरहड़ जैईएन (JEN) को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें स्मार्ट मीटरों को हटाने की मांग प्रमुख रूप से रखी गई।

विरोध में मौजूद प्रमुख लोग
इस प्रदर्शन में रणधीर (ब्लॉक अध्यक्ष, बुहाना), दुलीचंद (सचिव), मेघाराम जांगिड़ (कोषाध्यक्ष), सुभाष स्वामी (पूर्व सरपंच), तनसुख रणवा (अध्यक्ष, सहकारी समिति नरहड़), रामसिंह बगरानिया, कृष्ण जांगिड़, फौजी सुरेश धायल, उमराव सिंह (पूर्व प्रधानाध्यापक), सूबेदार जयलाल खरड़िया, हरिकेश स्वामी, हंसराज शर्मा, अनवर तेली, रामचंद्र मीणा, मनोहर चौहान, बहादुर सिंह, प्रकाश, रामस्वरूप धायल, इंद्र नाई सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles