सुजानगढ़ के मुरड़ाकिया गांव में स्कूल पर तालाबंदी:ग्रामीण कर रहे जर्जर कमरों के निर्माण की मांग, बोले- जबतक घोषणा नहीं होगी तबतक नहीं खुलेगा गेट
सुजानगढ़ के मुरड़ाकिया गांव में स्कूल पर तालाबंदी:ग्रामीण कर रहे जर्जर कमरों के निर्माण की मांग, बोले- जबतक घोषणा नहीं होगी तबतक नहीं खुलेगा गेट

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ तहसील के मुरड़ाकिया गांव स्थित राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत स्कूल के कमरों की जर्जर हालत को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार सुबह स्कूल पर तालाबंदी कर दी। एसएफआई जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश डूडी, डीवाईएफआई जिलाध्यक्ष दीनदयाल गुलरिया और एडवोकेट बनवारी बिजारणियां के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए स्कूल पर ताला लगाया और नारेबाजी की।

ग्रामीणों ने कहा कि स्कूल की स्थिति अत्यंत दयनीय है और बच्चों की पढ़ाई पर इसका सीधा असर पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक सक्षम अधिकारी आकर जर्जर कमरों के निर्माण की घोषणा नहीं करते, तब तक तालाबंदी जारी रहेगी। प्रदर्शन में सरवन बाजिया, नोपाराम कलवानिया, मुकेश गोदारा, रामलाल मुहाल, रामलाल प्रजापत, पिंटू गोदारा और भानाराम प्रजापत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्कूली बच्चे मौजूद रहे। फिलहाल स्कूल परिसर के बाहर ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी है।