[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

REET की तैयारी कर रही युवती की संदिग्ध-परिस्थितियों में मौत:पिता का आरोप- दोस्त ने गलत काम करके मारा, बेटे को कहा-तुम्हारी बहन खत्म हो चुकी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

REET की तैयारी कर रही युवती की संदिग्ध-परिस्थितियों में मौत:पिता का आरोप- दोस्त ने गलत काम करके मारा, बेटे को कहा-तुम्हारी बहन खत्म हो चुकी

REET की तैयारी कर रही युवती की संदिग्ध-परिस्थितियों में मौत:पिता का आरोप- दोस्त ने गलत काम करके मारा, बेटे को कहा-तुम्हारी बहन खत्म हो चुकी

सीकर : सीकर में राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) की तैयारी कर रही 25 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि युवती के दोस्त ने रेप के बाद उसकी हत्या की है। परिजनों ने इसमें मकान मालिक के भी शामिल होने की आशंका जताई है। नागौर जिले की रहने वाली युवती तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। उसके माता-पिता गुजरात में रहते हैं। वह पिछले 2 महीने से सीकर में एक मकान में रहकर REET की तैयारी कर रही थी। पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाया है। उद्योग नगर पुलिस जांच में जुटी है।

मामले को लेकर 2 बयान सामने आए मृतका के पिता ने बताया

रविवार सुबह करीब 10 बजे मैं मकान पर गया तो मकान मालिक दयाचंद ने बताया कि पीड़िता कमरे में खिड़की से लटकी हुई मिली थी। जब उसे नीचे उतारा तो उसकी मौत हो चुकी थी। ऐसे में मैंने पुलिस को सूचना देकर बुलाया।

इधर, पुलिस ने पिता को बताया

उनकी बेटी फर्श पर पड़ी हुई थी। पिता ने कहा- मैंने अस्पताल जाकर देखा तो बेटी के गले में चुन्नी थी, जो एकदम लूज थी। साथ ही गला घोंटने और पेट के साइड में काफी निशान बने हुए थे।

युवक ने कॉल करके कहा- तुम्हारी दोस्त की तबीयत खराब है

मृतका के पिता ने बताया- मेरी बेटी के साथ एक लड़की भी रहती है। उसने बताया- मैं लाइब्रेरी में गई हुई थी, तो एक युवक कर्मवीर (आरोपी) का कॉल आया। कॉल पर कर्मवीर ने कहा- तुम्हारी दोस्त की तबीयत खराब है तो आप कमरे पर आ जाओ।

इसके अलावा आरोपी ने शनिवार शाम को मेरे बेटे को फोन किया था और कहा था कि तुम्हारी बहन खत्म हो चुकी है।

आरोपी का फोन बंद आ रहा

पिता ने बताया- मकान मालिक ने उनको बेटी के सुसाइड करने की बारे में कोई सूचना नहीं दी। वहीं कर्मवीर का भी फोन बंद आ रहा है। कमरे की स्थिति और खिड़की पर लटक कर मरने के हालात देखें तो साफ है कि उसका सुसाइड करना संभव नहीं है।

पिता का आरोप- गलत काम करके बेटी की हत्या की

पिता ने बताया- कर्मवीर ने ही उनकी बेटी के साथ गलत काम करके उसे मार दिया है। इसमें मकान मालिक के भी शामिल होने की आशंका है। ऐसे में कर्मवीर, मकान मालिक दयाचंद और बेटी के साथ रहने वाली लड़की के मोबाइल की जांच करके पुलिस रे मामले का खुलासा करें।

Related Articles