खेतड़ी में हरित नवोदय अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न
खेतड़ी में हरित नवोदय अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

खेतड़ी : पंचायत समिति खेतड़ी परिसर में रविवार को “हरित नवोदय अभियान” के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जवान समिति के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता विनय कसाना ने की। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए, जिनका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर JEN अशोक, SI दिलीप खटाना, कुंदन ठेकेदार, पूरणमल सहित कई गणमान्य नागरिक व समिति सदस्य उपस्थित रहे। समिति सदस्यों ने लोगों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उनकी देखभाल कर पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में सहयोग दें।