देवरोड़ में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध:ग्रामीणों ने बैठक में कहा- स्मार्ट मीटर नहीं लगाने देंगे; आंदोलन की दी चेतावनी
देवरोड़ में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध:ग्रामीणों ने बैठक में कहा- स्मार्ट मीटर नहीं लगाने देंगे; आंदोलन की दी चेतावनी

पिलानी : देवरोड़ ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने रविवार को बैठक आयोजित कर स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध किया है। देवरोड़ बस स्टैंड पर शाम 6 बजे हुई इस बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। बैठक में शामिल ग्रामीणों का कहना था कि स्मार्ट मीटर गरीब उपभोक्ताओं को लूटने की बिजली कंपनियों की साजिश है। अनूप नेहरा ने कहा कि बिजली कंपनियां स्मार्ट मीटर की आड़ में ठगी का जाल फैला रही हैं। उन्होंने बताया कि ये मीटर सामान्य मीटर से दोगुना से भी ज्यादा रीडिंग निकाल रहे हैं।
अनूप नेहरा ने स्पष्ट किया कि पंचायत में किसी भी घर पर स्मार्ट मीटर नहीं लगाने दिया जाएगा। बीडीसी राजेन्द्र प्रसाद नेहरा ने बिजली कंपनियों को चेतावनी दी कि वे गांव में अपने कर्मचारियों को न भेजें। उन्होंने कहा कि जबर्दस्ती मीटर लगाए जाने पर किसी भी अप्रिय स्थिति के लिए बिजली कंपनी जिम्मेदार होगी। हरीश कुल्हार ने कहा कि सरकार का ये निर्णय आम जनता के खिलाफ है। ग्रामीणों ने एकजुट होकर स्मार्ट मीटर योजना का विरोध करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि वे किसी भी घर या दुकान पर ये मीटर नहीं लगाने देंगे।
बैठक में महेन्द्र तंवर, मेवासिंह नेहरा, बजरंग लाल नेहरा, हवलदार पितराम सिंह नेहरा, बलबीर भगत, लीलाधर शर्मा, राकेश, जयपाल, राजेंद्र नेहरा, राहुल, शीशराम, महेन्द्र, दयाराम, ईश्वर, बजरंग, धनपत, सतवीर, रविदत्त शर्मा सहित कई ग्रामवासी शामिल थे। ग्रामीणों ने स्मार्ट मीटर योजना को बंद नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।