डॉ एपीजे अब्दुल कलाम पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन को खिराजे अकीदत पेश की गई
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन को खिराजे अकीदत पेश की गई

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय आथूना मोहल्ला में आज सर्वसमाज ने पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ ए पीजे अब्दुल कलाम की पुण्य तिथि पर याद किया। चूरू जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चौहान ने कहा आधुनिक भारत के शिल्पकार, वैज्ञानिक और एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में देश को महत्वपूर्ण शक्ति बनाने में उनका अतुलनीय योगदान सदैव याद किया जाएगा। राष्ट्र निर्माण हेतु समर्पित आपका संपूर्ण जीवन और विचार युगों-युगों तक करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा का प्रकाशस्तंभ बने रहेंगे। इस अवसर पर भंवरलाल सैन, आरिफ़ पीथींसर, मनोज शर्मा, नासिर अली, अली हसन, बजरंग मेघालय, मनोज सैनी, मनफूल अली, दिलीप सिंधी, शरीफ़ खान आदि ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर याद किया।