[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पाटन के जीलो गांव में तीज का मेला:कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम, 6100 रुपए की कुश्ती बराबरी पर छूटी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

पाटन के जीलो गांव में तीज का मेला:कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम, 6100 रुपए की कुश्ती बराबरी पर छूटी

पाटन के जीलो गांव में तीज का मेला:कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम, 6100 रुपए की कुश्ती बराबरी पर छूटी

पाटन : पाटन क्षेत्र के गांव जीलो में रविवार को हर साल की तरह इस बार भी तीज मेले का आयोजन किया गया। मेले में कुश्ती दंगल का आकर्षण रहा, जिसमें आसपास और दूरदराज के पहलवानों ने हिस्सा लिया। अंतिम कुश्ती 6100 रुपए की हुई, जो बराबरी पर समाप्त हुई। दंगल में विभिन्न पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। विजेता पहलवानों को मेला कमेटी ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

ग्रामीणों ने बताया कि कई सालों से हमारे गांव में तीज उत्सव के दिन कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाता है। आज मेले के दौरान एक विशेष महिला-पुरुष कुश्ती भी आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में महिला पहलवान पूजा सैनी विजयी रहीं। मेले में राजेश सैनी, उपप्रधान राजू कसाना, ग्राम उप सरपंच अमर सिंह तंवर, पूर्व सरपंच छाजू राम गुर्जर, केशर सिंह, ओम प्रकाश स्वामी, गोपी जीलो, रजनीकांत शर्मा, नरेश सैनी और योगेंद्र स्वामी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles