दो कारों की भिड़ंत में तीन महिलाओं सहित सात घायल:एक गंभीर घायल को रेफर किया, बीरमसर के पास हुआ हादसा
दो कारों की भिड़ंत में तीन महिलाओं सहित सात घायल:एक गंभीर घायल को रेफर किया, बीरमसर के पास हुआ हादसा

रतनगढ़ : चूरू के रतनगढ़ में एनएच 11 पर बीरमसर के पास दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत में तीन महिलाओं सहित सात लोग घायल हो गए। हादसे में पीलीबंगा निवासी मनोज लोहार (30) की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही रतनगढ़ पुलिस जालान अस्पताल पहुंची और हादसे की जानकारी जुटाई। कांग्रेस नेता रामवीर सिंह रायका भी अस्पताल पहुंचे और घायलों को रेफर करवाने में सहयोग किया। रतनगढ् थाना के हैड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि एक कार में रावतसर से पांच लोग सवार होकर जयपुर जा रहे थे। दूसरी कार में सवार लोग झुंझुनूं से रुणिचा की तरफ जा रहे थे। बीरमसर के पास ओवरटेक करते समय दोनों कारों की भिड़ंत हो गई। अन्य घायलों को मामूली चोटें आई हैं और उनका इलाज जालान अस्पताल में चल रहा है।