[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीतसर बालाजी धाम में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का शुभारंभ 2 अगस्त से


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सीतसर बालाजी धाम में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का शुभारंभ 2 अगस्त से

सीतसर बालाजी धाम में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का शुभारंभ 2 अगस्त से

झुंझुनूं : सीतसर बालाजी धाम में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का शुभारंभ 2 अगस्त से किया जाएगा। मंदिर पुजारी महावीर प्रसाद पारीक ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास में 2 अगस्त को शाम 7:15 बजे से भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया जाएगा। वही 3 अगस्त को रात्रि में भजन संध्या और भंडारे का आयोजन किया जाएगा। भजन संध्या में सुनील शर्मा म्यूजिकल ग्रुप सूरजगढ़, विजय राजपूत हरियाणा, दिनेश सागवान हरियाणा एवं सुनील शर्मा सूरजगढ़ द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। बजरंग लाल पारीक, राजू प्रेस, राधेश्याम भीमसर, संदीप कुमावत, नत्थू कुमावत, संजय शर्मा बालाजी प्रेस सीतसर, संदीप माथुर जयपुर, विकास मील रीको, रामनिवास दुराना, विशंभर सैनी कासिमपुरा, अभिषेक सैनी, जयंत सोनी, रोहित सेन, निखिल सेन, पंकज पारीक, निशांत पारीक, अनुराग पारीक, गौरव पारीक, तनुजा पारीक, अलका पारीक, सोनू पारीक, मोनू पारीक आदि भक्तगण कार्यक्रम की तैयारीयों में लगे हुए हैं।

Related Articles