नारी में अधिकारियों ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
नारी में अधिकारियों ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
चिड़ावा : नारी क्षेत्र में पहाड़ी गिरने की हालिया घटना के बाद, एसडीएम नरेश सोनी, डीएसपी विकास धींधवाल, सीबीईओ उमादत्त, और पीडब्ल्यूडी एक्सईएन रोहिताश्व सहित उच्च अधिकारियों की एक टीम ने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने तथा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों ने मुख्य रूप से उस स्कूल का निरीक्षण किया, जिसके पीछे पहाड़ी का हिस्सा गिरा था। उन्होंने स्कूल भवन की वर्तमान स्थिति, बच्चों की सुरक्षा और इस घटना से हुए संभावित नुकसान का आकलन किया। टीम ने स्थानीय ग्रामीणों से भी बातचीत की, जिन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में भी पहाड़ी गिरने की कई घटनाएं हुई हैं, जिससे रास्ते भी बाधित हुए हैं और उनमें भय का माहौल है। एसडीएम नरेश सोनी ने मीडिया को बताया कि जिला कलेक्टर महोदय के आदेशों पर यह निरीक्षण किया गया है। उन्होंने पुष्टि की कि स्कूल के 16 कमरों में से 6 कमरे सुरक्षित हैं, और इन कमरों में कक्षाओं का संचालन शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि पूर्व में भी इस पहाड़ी के गिरने से जुड़ी घटनाएं हुई हैं, और ब्लास्टिंग भी एक बड़ा मुद्दा है। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि बारिश की तुलना में ब्लास्टिंग की वजह से पहाड़ी के धंसने की संभावना अधिक है। उन्होंने कहा कि सभी एकत्रित तथ्यों को जिला कलेक्टर महोदय को प्रेषित किया जाएगा, जिसके बाद उनके द्वारा उचित निर्णय लिया जाएगा। क्षेत्र में अन्य जर्जर स्कूलों के संबंध में, सीबीईओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे उन स्कूलों का भी निरीक्षण करवाएं और आवश्यक कदम उठाएं।