छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर SFI का प्रदर्शन:सरदारशहर में डिप्टी सीएम का फूंका पुतला, जल्द चुनाव बहाल कराने की मांग
छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर SFI का प्रदर्शन:सरदारशहर में डिप्टी सीएम का फूंका पुतला, जल्द चुनाव बहाल कराने की मांग

सरदारशहर : सरदारशहर में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने विरोध प्रदर्शन किया। शुक्रवार को सरदारशहर के एसबीडी राजकीय महाविद्यालय में एसएफआई कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा का पुतला जलाया। कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
एसएफआई कार्यकर्ता संदीप ने बताया-छात्र संघ चुनाव से राजनीति की शुरुआत होती है। सरकार द्वारा इन्हें नहीं करवाए जाने के विरोध में प्रदेश भर में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार बनाने से पहले भाजपा ने छात्रसंघ चुनाव बहाल करने का वादा किया था। मगर अब सरकार चुनाव कराना नहीं चाहती।
एसएफआई कार्यकर्ताओं ने छात्र हितों को देखते हुए प्रदेश भर में छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग जल्द पूरी नहीं हुई तो वे सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि इसकी समस्त जिम्मेदारी भाजपा सरकार की होगी। विरोध प्रदर्शन में भरतराज बरोड़, ओमप्रकाश, अनिल बरोड़, धनराज, नरेन्द्र, रविन्द्र सिंह, आशू, रविन्द्र सारण और तेजपाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।