सूरत सिंह न्यांगली की पुण्यतिथि पर पौधारोपण:विधायक मनोज न्यांगली ने कहा- पौधारोपण को जन आंदोलन बनाना जरूरी
सूरत सिंह न्यांगली की पुण्यतिथि पर पौधारोपण:विधायक मनोज न्यांगली ने कहा- पौधारोपण को जन आंदोलन बनाना जरूरी

सादुलपुर : सादुलपुर में शुक्रवार को सूरत सिंह न्यांगली की पुण्यतिथि पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक मनोज न्यांगली ने कहा कि पौधारोपण और वृक्ष संरक्षण को जन आंदोलन बनाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सरकारों को अपनी नीतियों में बदलाव करना होगा। विधायक ने सरकारी व्यवस्थाओं और वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार को वृक्ष मित्रों को संसाधन और सहायता उपलब्ध करवानी चाहिए।
कार्यक्रम में पौधारोपण के साथ-साथ स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर 1100 पौधे वितरित किए गए। विधायक सहित अन्य लोगों ने पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। आयोजन संयोजक अमित न्यांगली ने सभी आगंतुकों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन गोताखोर नरेन्द्र सांगवान ने किया। इस अवसर पर ठेकेदार शेर सिंह न्यांगली, सुमेर गुलपुरा, सतीश एवं उम्मेद न्यांगली, वीरेन्द्र उर्फ पोला न्यांगली, संजय सिंह और गुमान सिंह न्यांगली उपस्थित थे। सूरत सिंह की स्मृति में गांव के राजकीय स्कूल को एक ट्राली इंटरलॉक, एक म्यूजिक सिस्टम और एक माइक स्टैंड भी प्रदान किया गया।
