[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एसएफआई ने की छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग:राजकीय कॉलेज फतेहपुर के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन, 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य करने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

एसएफआई ने की छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग:राजकीय कॉलेज फतेहपुर के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन, 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य करने की मांग

एसएफआई ने की छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग:राजकीय कॉलेज फतेहपुर के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन, 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य करने की मांग

फतेहपुर : फतेहपुर में एसएफआई ने शुक्रवार को राजकीय कॉलेज की प्राचार्य को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। संगठन के तहसील उपाध्यक्ष समीर मोमिनपुरा ने बताया कि यह ज्ञापन छात्र हित में 5 सूत्री मांगों को लेकर दिया गया है। ज्ञापन में प्रमुख मांगें शामिल हैं। राज्य में छात्र संघ चुनाव को तुरंत बहाल किया जाए, सभी राजकीय कॉेलेज में 75% उपस्थिति अनिवार्य रूप से लागू की जाए, सोसायटी एक्ट के तहत संचालित कॉेलेज का पूर्णतः सरकारीकरण किया जाए, राजकीय कॉलेज में सभी रिक्त शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक पदों को तुरंत प्रभाव से भरा जाए और नई शिक्षा नीति 2020 को रद्द किया जाए। छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो एसएफआई द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान रहमान तगाला, शमशाद खान, ऋषभ सैनी, सोयल, रेहान सहित अन्य छात्र भी उपस्थित रहे।

Related Articles