[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में सहकारी समिति सदस्यों का विरोध:भूमि नामांतरण से पहले एनओसी जारी करने की मांग, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना में सहकारी समिति सदस्यों का विरोध:भूमि नामांतरण से पहले एनओसी जारी करने की मांग, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

नीमकाथाना में सहकारी समिति सदस्यों का विरोध:भूमि नामांतरण से पहले एनओसी जारी करने की मांग, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

नीमकाथाना : नीमकाथाना में आज समस्त व्यवस्थापक संघ ने उपखंड अधिकारी और तहसीलदार को सामूहिक रूप से ज्ञापन सौंपा। संघ का मुख्य मुद्दा था कि पटवारी राज्य सरकार के आदेश क्रमांक 6155 (दिनांक 27 सितंबर 2024) का पालन नहीं कर रहे हैं। व्यवस्थापक संघ के अनुसार, पटवारी बिना समिति की बकाया राशि चुकाए ही भूमि का मालिकाना हक परिवर्तित कर देते हैं। इससे समिति व्यवस्थापकों को रिकवरी करने और खाता निपटारा करने में कठिनाई होती है।

संघ की मांग है कि सहकारी समितियों की एनओसी जारी होने के बाद ही नामांतरण प्रक्रिया शुरू की जाए। अधिकारियों ने व्यवस्थापक संघ को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा। तहसीलदार ने सभी पटवारियों को निर्देशित करने का वादा किया है कि सोसाइटी व्यवस्थापकों की एनओसी के बिना कोई भी भूमि का नामांतरण परिवर्तित नहीं किया जाएगा। भूमि का हक या मालिकाना नाम परिवर्तन करने से पहले सहकारिता विभाग की एनओसी अनिवार्य होगी।

इस बैठक में नीमकाथाना कर्मचारी संघ के कई सदस्य मौजूद थे। इनमें लोन सुपरवाइजर पूरन चंद कटारिया, कोटडा व्यवस्थापक मोहर सिंह जाखड़, मावंडा खुर्द से रविंद्र शेषमा, मावंडा कला से सोणे लाल, नाथा की नागल से ओमप्रकाश सैनी, महावा से रोशन सैनी, नीमकाथाना से अविनाश डांगी, भुदोली से अध्यक्ष रामस्वरूप, पुराना बास से अमित मीणा, चीपलाटा से पूरण गुर्जर, बिहारीपुर से सुरेंद्र कुमार सैनी और मंडोली से राजू जी शामिल थे। इसके अलावा समस्त व्यवस्थापक एवं सहायक व्यवस्थापक भी उपस्थित रहे।

Related Articles