[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गाड़ाखेड़ा में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर:बाइक सवार भाई-बहन घायल, झुंझुनूं रेफर; बैठक में शामिल होकर किढ़वाना जा रहे थे दोनों


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

गाड़ाखेड़ा में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर:बाइक सवार भाई-बहन घायल, झुंझुनूं रेफर; बैठक में शामिल होकर किढ़वाना जा रहे थे दोनों

गाड़ाखेड़ा में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर:बाइक सवार भाई-बहन घायल, झुंझुनूं रेफर; बैठक में शामिल होकर किढ़वाना जा रहे थे दोनों

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

गाड़ाखेड़ा : सिंघाना थाना क्षेत्र के गाड़ाखेड़ा पुलिस चौकी के पास शुक्रवार दोपहर को एक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार भाई-बहन लोग घायल हो गए। एएसआई शेर सिंह ने बताया कि बाइक पर सवार किढ़वाना निवासी पप्पू (43) पुत्र हनुमान सिंह और किरणा (40) पत्नी करण सिंह हुक्मा की ढाणी में एक बैठक से अपने गांव लौट रहे थे। गाड़ाखेड़ा चौकी के पास पहुंचने पर पीछे से तेज गति में आ रही गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। कार भी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी और घायलों को चिड़ावा के राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में झुंझुनूं जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही गाड़ाखेड़ा चौकी से कॉन्स्टेबल वीरेंद्र कुमार और पवन कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हादसे में शामिल फॉर्च्यूनर गाड़ी को जब्त कर चौकी ले गई। गाड़ी में केवल चालक ही मौजूद था। पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर रही है।

Related Articles