फतेहपुर में SFI का विरोध प्रदर्शन:स्मार्ट मीटर और नई शिक्षा नीति का जताया विरोध, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
फतेहपुर में SFI का विरोध प्रदर्शन:स्मार्ट मीटर और नई शिक्षा नीति का जताया विरोध, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
फतेहपुर : फतेहपुर में गुरुवार को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने प्रदेश में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर और बदली गई शिक्षा नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी (SDM) को ज्ञापन सौंपा। रामप्रताप ने बताया-सरकारी स्कूलों में प्रथम कक्षा में दाखिले के लिए 6 वर्ष की आयु निर्धारित करने के बाद से नामांकन में लगातार गिरावट आ रही है। इससे मजदूरों के बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं।
SFI, DYF आई और शिक्षक संघ शेखावत के सदस्यों ने आम सभा का आयोजन किया। उन्होंने मांग की कि पूरे प्रदेश में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर पर रोक लगाई जाए और नई शिक्षा नीति को बंद किया जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान विजेंद्र ढाका, पंकज गुर्जर, महिपाल राकेश, आशीष पवार, सुमेर बुडानिया, विजय चाचिवाद, आदिल, सुरेश, रामप्रताप, राम प्रसाद, हेमेंद्र महला, शोएब, इरफान और कादिर सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नई शिक्षा नीति से सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। साथ ही स्मार्ट मीटर लगाने से आम जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। उन्होंने इन मुद्दों पर सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।