[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जसरापुर के राजकीय विद्यालय में भामाशाह सुधीर कुमार जांगिड़ का किया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जसरापुर के राजकीय विद्यालय में भामाशाह सुधीर कुमार जांगिड़ का किया सम्मान

जसरापुर के राजकीय विद्यालय में भामाशाह सुधीर कुमार जांगिड़ का किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पावटा की ढाणी जसरापुर में गुरुवार को भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता पीईईओ अनिल कुमार चौधरी ने की, जबकि मुख्य अतिथि भामाशाह सुधीर कुमार जांगिड़ (पुत्र छाजूराम जांगिड़, सिंघाना) थे।समारोह में एसएमसी अध्यक्ष मुकेश जिंदड़, व्याख्याता राजेश काजला, सुमेर सिंह जिंदड़, ओनाड़ सिंह जिंदड़, भंवरलाल चनेजा और फूलाराम पोसवाल विशिष्ट अतिथि रहे। प्रधानाध्यापक नरोत्तम लाल जांगिड़ ने बताया कि अध्यापक मुकेश कुमार मीणा की प्रेरणा से अफ्रीका में रहने वाले सुधीर कुमार जांगिड़ को यह जानकारी दी गई कि कई विद्यार्थी दो-तीन किलोमीटर पैदल चलकर विद्यालय आते-जाते हैं। इस पर भामाशाह ने विद्यार्थियों के लिए वाहन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु 60 हजार रुपये की सहयोग राशि दी, जिससे दर्जनों छात्र वाहन से विद्यालय आ-जा सकें।भामाशाह सुधीर कुमार जांगिड़ पिछले तीन वर्षों से विद्यालय विकास के लिए प्रतिवर्ष 50-50 हजार रुपये का सहयोग दे रहे हैं और इस वर्ष उन्होंने 60 हजार रुपये का सहयोग किया। विद्यालय परिवार और ग्रामीणों ने भामाशाह का साफा, माला पहनाकर व प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मान व्यक्त किया। इस अवसर पर अध्यापक सुरेंद्र कुमार मीणा, लोकेश कुमार शर्मा, मुकेश कुमार, मुबारक अली और सत्यवीर भी उपस्थित रहे।

Related Articles