मदरसा मुफीदुल इस्लाम में किया पौधरोपण, परवरिश का लिया संकल्प
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नेहा झाझड़िया ने मदरसा परिसर में किया पौधरोपण

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : मदरसा मुफीदुल इस्लाम परिसर में गुरुवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढाना और मदरसा विद्यार्थियों को पौधे के प्रति जिम्मेदारी की भावना पैदा करना था। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नेहा झाझड़िया के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में मदरसा के छात्र-छात्राओं ने उत्सापूर्वक भाग लिया। सभी ने मिलकर पौधरोपण किया और उनकी देखरेख की जिम्मेदारी ली। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी भी कम से कम 5 पौधे लगाएं। वृक्षारोपण पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि पौधरोपण स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक है। वरिष्ठ सहायक कर्मपाल सिंह पायल ने कहा कि हमें पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। इस अवसर पर अब्दुल हमीद खान, फारुक सौलंकी, वसिम कुरैशी, अकीला बानों, हारुन कुरैशी, रुखसार बानो व समीरा बानो सहित मदरसा के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।